44 सौ मवेशियों का किया गया टीकाकरण
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पशुओं में स्कीन रोग चकत्ता,लंपी बीमारी बुखार आदि का प्रसार बढ़ रहा। पशु चिकित्सालयों में चिकित्सक की कमी से विवशता मे पशुपालक निजी चिकित्सकों से मवेशियों का उपचार कराते हैं। रेवती ब्लाक में रेवती, मूनछपरा, रामपुर दिघार, सहतवार चार पशु चिकित्सालय है। रेवती में कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ मनोज राव के जिम्मे रेवती व मूनछपरा है। जबकी पशु चिकित्सालय रेवती में कार्यरत फार्मासिस्ट अरविंद श्रीवास्तव को चार पशु चिकित्सालयों का कार्य देखना पड़ रहा है। रेवती ब्लाक में लगभग 25 हजार मवेशी है। जिसके लिए चारों पशु केंद्र पर एक एक पशु मैत्रीय की नियुक्ति की गई है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज राव ने बताया कि अन्य ब्लाको की अपेक्षा रेवती ब्लाक में मवेशियों में स्किन रोग,लंपी बिमारी आदि का प्रसार अपेक्षाकृत कुछ कम है। पशु रोग से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य जोर शोर से चल रहा है। अभी तक 4400 मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है। पशु केंद्र पर आने वाले मवेशियों का उपचार किया जाता है। दवा का पर्याप्त स्टाक है।
पुनीत केशरी
No comments