द होराइजन स्कूल में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन, वाराणसी से आए दिनेश व जयप्रकाश का हुआ भव्य स्वागत
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार बलिया में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। बेल्ट टेस्ट द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिहान दिनेश भारद्वाज और शिहान जय प्रकाश मौर्या की देखरेख में संपन्न हुआ। शिहान दिनेश भारद्वाज और शिहान जय प्रकाश मौर्या ने छात्रों को कराटे की विभिन्न तकनीकों और बारिकियों के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में भी जानकारी दी,
बेल्ट टेस्ट में प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी मेहनत के अनुसार येलो,ऑरेंज,ग्रीन, ब्लू,परपल,रेड ब्राउन बेल्ट हासिल किए। इस अवसर पर लगभग सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
वाराणसी से आए शिहान दिनेश भारद्वाज और शिहान जय प्रकाश मौर्या का स्वागत खेल प्रशिक्षक दिलीप भारद्वाज और अभिषेक तिवारी ने बुके देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य एस. सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
कराटे कोच एल बी रावत ने बताया कि इस बेल्ट टेस्ट में छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी मेहनत के अनुसार बेल्ट हासिल किए। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने उन सभी सफल छात्र छात्राओं कों बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments