Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्यालय में पीडीए की पाठशाला चलाना सपा नेत्री को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

 



भदोही। प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा में बुधवार को समाजवादी पार्टी की नेत्री अंजनी सरोज द्वारा 'पीडीए की पाठशाला' चलाना भारी पड़ गया। बच्चों से नारेबाजी कराना और वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने सपा नेत्री सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं लापरवाही के आरोप में बीईओ औराई रमाकांत सिंगरौल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा को पिलखनी विद्यालय में विलय कर दिया गया था और प्रधानाध्यापक सभाजीत को भी वहीं अटैच किया गया था। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे सपा नेत्री अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ विद्यालय पहुंचीं और ‘बंद करो मधुशाला, चालू करो पाठशाला’ जैसे नारों के साथ पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला का आयोजन किया।


इस दौरान कई बच्चे स्कूली ड्रेस में नजर आए और मौके पर जमकर हंगामा हुआ। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को टैग कर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मामला शासन तक पहुंचा और जिले के आला अधिकारी सक्रिय हो गए।


प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक सभाजीत की तहरीर पर  सपा नेत्री और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


इधर, समाजवादी पार्टी ने मुकदमे को लेकर विरोध जताया है और इसे जनभावनाओं का दमन बताया है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।



By- Dhiraj Singh

No comments