Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर पुलिस का सराहनीय कार्य कि चहुंओर चर्चा

 


मनियर, बलिया। मनियर पुलिस की नेक कार्य की प्रशंसा चहुंओर हो रही है ।मनियर पुलिस ने गुम हुए पर्स बरामद कर पर्स के मलिक को सौंपा। पर्स मालिक द्वारा पुलिस की नेक कार्य की प्रशंसा की गई ।मनियर पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार पर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने व सतर्कता बरतने के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में मनियर पुलिस टीम के उप निरीक्षक संजय कुमार यादव व हमाराह कांस्टेबल भानु प्रताप यादव शनिवार को बहादुर चट्टी पर भ्रमणशील थे। कि एक लावारिस पर्श मिलने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई ।तत्काल मौके पर पहुंचकर पर्स बरामद किया गया। जांचोंपरांत  पर्स रविंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर राम निवासी सुरहिया थाना सहतवार जनपद बलिया का था जो पत्नी को लेकर राखी बंधवाने अपने ससुराल बहदुरा आ रहे थे कि हैंड पर्स बहादुरा चट्टी पर गिर गया ।उनसे संपर्क कर पर्स लौटाया गया जिसमें 6537 रुपए नगद व एक एटीएम कार्ड ,तीन आधार कार्ड था। पर्स पाकर दंपति ने खुशी जाहिर की एवं मनियर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments