Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बनारस घूमने की थी तैयारी, लेकिन लौटे पति ने देखा पत्नी का शव

 







पीडीडीयू नगर। खुशियों से भरी सुबह चंद घंटों में मातम में बदल गई।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मैनाताली में बुधवार को नवविवाहिता कोमल सिंह (21) की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। दो महीने पहले ही शादी के सात फेरे लेने वाली कोमल, बुधवार की सुबह बनारस घूमने की तैयारी कर रही थी। पति ने मुस्कुराकर कहा था – “तैयार रहना, लौटकर चलते हैं।” लेकिन किसे पता था, वापसी पर वही पति अपनी पत्नी का lifeless शरीर देखेगा।


बिहार के बाढ़ जिले की रहने वाली कोमल की शादी दो महीने पहले छपरा निवासी रोहित सिंह से हुई थी। यह रोहित की दूसरी शादी थी। पहली पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही घर छोड़कर चली गई थी। इस बार उसने मैनाताली स्थित अपने घर में कोमल के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की थी।


बुधवार सुबह रोहित ने वीडियो कॉल पर कोमल की अपने ससुर से बातचीत कराई। कोमल ने हंसते हुए सहमति दी कि पति के लौटते ही बनारस चलेंगी। लेकिन रोहित के लौटने पर घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा तो कोमल छत के हुक से प्रेस की तार के सहारे लटकी हुई थी।


सूचना पर मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने पुलिस कर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


By- Dhiraj Singh






No comments