वाराणसी से बिहार ले जाए जा रहे 8.5 किलो चांदी के जेवरात के साथ दो युवक गिरफ्तार
पीडीडीयू नगर। स्वतंत्रता दिवस और बिहार चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत बुधवार की सुबह आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज से दो युवकों को 8.5 किलो चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त चांदी की कीमत करीब 4 लाख 47 हजार 817 रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार सुबह करीब 10 बजे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की टीम संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी। इस दौरान फुटओवर ब्रिज पर बैग लिए दो युवक संदिग्ध हालत में दिखे। तलाशी लेने पर उनके बैग से 194 पायल, 15 पंजा सहित कुल 8.506 किलो चांदी बरामद हुई।
जेवरात के बारे में कोई वैध कागजात न होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पोस्ट पर लाया गया, जहां उनकी पहचान मनीष यादव (निवासी पियरी, थाना कोतवाली चौक, वाराणसी) और प्रशांत कुमार वर्मा (निवासी मधनेश्वर, थाना कोतवाली चौक, वाराणसी) के रूप में हुई।
सूचना पर आयकर विभाग वाराणसी के अधिकारी राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बरामद चांदी व आरोपियों को अपने साथ ले गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments