रोड एक्सीडेंट में घायल महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मनियर देवापुर निवासिनी शिराती देवी 40 वर्ष पत्नी मनोज बिंद की मौत बृहस्पतिवार की सुबह 5:00 बजे भोर में बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गया। मौत की खबर मिलते ही व शव गांव पहुचते ही कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के दिन शनिवार को 3:00 बजे अपराह्न मोपेड गाड़ी से गिरकर वह बुरी तरह से घायल हो गई थी। बताया जाता है कि अपने मायके बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के घोरौली गांव में राखी बांधने के लिए गई थी ।वापस लौटते समय मनियर रानीपुर धूपा सिंह के पोखरा के पास वह गिरकर मोपेड गाड़ी से घायल हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि आते समय झपकी आने के कारण वह मोपेड से नीचे गिर गई। मोपेड कोई युवक चला रहा था। घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी उसे रेफर कर दिया गया तो उसका इलाज मऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार के दिन हालत में सुधार न होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ गुरुवार की सुबह इलाज दौरान मौत हो गई ।मृतक शिराती देवी के तीन लड़की एवं एक लड़का है। बड़ी लड़की भागमनी 23 वर्ष, ज्योति 20 वर्ष व दीपी 10 वर्ष की है व एक पुत्र मंटू विंद 15 वर्ष का है। घटना के बाद पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments