सुखपुरा में मिला डेंगू का मरीज,मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,पीड़ित मरीजों का लिया रक्त का नमूना
गड़वार (बलिया) सुखपुरा के बरगंइया के बारी में एक व्यक्ति को डेंगू की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ित व्यक्ति के परिजनों के साथ अगल-बगल के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। लोगों का रक्त लेकर उसकी जांच हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी को भेज दिया।पीड़ित व्यक्ति के मकान के आसपास कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया। गांव के कृष्ण कुमार उपाध्याय (72) पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर उपाध्याय को एक सप्ताह पूर्व बुखार हुआ था। यहां इलाज कराने के बाद वह बलिया गए वहां भी सुधार नहीं होने पर वह लखनऊ पहुंचे जहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वह एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं इन्हें डेंगू की पुष्टि हुई।लखनऊ के अस्पताल प्रशासन ने बलिया जिला अस्पताल को सूचित किया जहां से पीएचसी बेरुआरबारी को सूचना मिली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण ज्ञानेश्वर के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया,दवा वितरित किया और कीटनाशक का छिड़काव किया।स्वास्थ्य टीम में रमाशंकर यादव, संपत्ति राम,अमित कुमार,विनय कुमार,संतोष गुप्ता, एलटी राहुल आदि शामिल रहे। इस बावत प्रभारी चिकित्साधिकारी बेरुआरबारी डॉक्टर वरुण ज्ञानेश्वर ने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है।मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोना,पूरे आस्तीन का शर्ट और पाजामा पहनना,कूलर का पानी बराबर बदलते रहना, अपने घर के आसपास गंदे पानी का जमा न होने देना आदि ऐसे उपाय हैं जिससे मच्छर से बचा जा सकता है।बुखार होने पर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर चिकित्सक को दिखायें।चिकित्सक के द्वारा दिए गए सलाह का पालन करें।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments