झूमक बाबा के मठिया पर आयोजित श्रीकृष्ण छट्ठीहारोत्सव कार्यक्रम पर लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
मनियर, बलिया। मनियर में उत्तर टोला झूमक बाबा के मठिया पर श्री कृष्ण छट्ठीहारोउत्सव का आयोजन किया गया था। विगत शुक्रवार से ही रामचरितमानस का पाठ शुरू हुआ था जो शनिवार को सम्पन हुआ ।यहां पर मंदिर में पूजा पाठ की गई ।इसके अतिरिक्त इस मंदिर के महान संत कुबेरनाथ पाठक के मूर्ति को भी माला पहनकर पूजा अर्चना की गई। कुबेरनाथ पाठक इस मंदिर के महान संत थे। उनका मनियर क्षेत्र के लोग बहुत मान सम्मान करते थी। अध्यात्म के क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ थी ।वह लोगों को रामचरितमानस का पाठ करने का उपदेश देते थे जिनके प्रभाव के कारण क्षेत्र में रामचरितमानस का पाठ हर शुभ कार्य पर लोग कराने लगे ।उनके मरणोपरांत उनकी मूर्ति स्थापित लोगों ने इस मंदिर परिसर में करा दिया।लोग बताते हैं कि वह मनियर थाने पर मुंशी के पद पर कार्यरत थे लेकिन उनका झुकाव नौकरी के तरफ नहीं आध्यात्म के तरफ था। वे शुरू से ही बैरागी व आध्यात्मिक थे। इसलिए उन्होंने स्वेच्छा से नौकरी छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया तथा मनियर क्षेत्र को ही वह अपना तपोभूमि बनाया ।यहीं पर वह प्राण भी त्यागे थे। उनके मरणोप्रांत भी इस मठिया के प्रति लोगों का काफी लगाव रहता है और लोग महसूस करते हैं कि वह आज भी जिंदा है।वह मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के निवासी थे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments