Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शायराना अंदाज में बोले ओपी राजभर – “तुम तो ठहरे झील के पानी की तरह, दरिया बनते तो बहुत दूर निकल जाते”

 


अहरौला जनचौपाल में सरकार की योजनाओं का बखान, विपक्ष पर साधा निशाना और जनता को दिया भरोसा


आजमगढ़। अपने बेबाक अंदाज और शायराना लहजे के लिए मशहूर सुभासपा प्रमुख व पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को अहरौला ब्लॉक सभागार में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में पहुंचे। मंच से उन्होंने जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और खासकर सूर्यघर योजना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।


इस दौरान उनका शायराना अंदाज देखने लायक था। लोगों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा—

“तुम तो ठहरे झील के पानी की तरह, दरिया बनते तो बहुत दूर निकल जाते।”

इस शायरी के जरिए उन्होंने जनता को आगे बढ़ने और संघर्ष करने का संदेश दिया।


संगठन की मजबूती पर जोर


राजभर ने जनचौपाल में संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत ही संगठन को मजबूत बनाती है।


विपक्ष पर कसा तंज


मंत्री ओपी राजभर ने इस मौके पर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2027 से 2047 तक का विजन देश के सामने रख रहे हैं, जबकि विपक्ष 2027 तक ही सिमटकर रह गया है।

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष की एक महिला विधायक ने मुख्यमंत्री को अपराधमुक्त प्रदेश बनाने के लिए धन्यवाद दिया था, जबकि उसी विधायक के पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बावजूद उस विधायक को पार्टी से निकाल दिया गया। राजभर ने कहा कि विपक्ष अपराधियों का संरक्षण करता है, जबकि मौजूदा सरकार ने प्रदेश को दंगों के दौर से बाहर निकाला है और कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है।


जनता को दिया भरोसा


ओपी राजभर ने जनता से सीधे संवाद करते हुए कहा, “जिस दिन अधिकारियों को पता चलेगा कि आप ओपी राजभर के साथ हैं, उनका पसीना छूट जाएगा। आप बस हमें मोबाइल से अपनी समस्या बताइए, अधिकारी कुर्सी पर नहीं टिक पाएंगे।”

उनका यह बयान सुनकर सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।


मौजूद रहे कई नेता और कार्यकर्ता


इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता, हरिबदन प्रजापति, कुलदीप राजभर, रमाशंकर राजभर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।



डेस्क

No comments