बैरिया बलिदान दिवस पर अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को वात्सल्य किड्स ने किया सम्मानित
बलिया : 18 अगस्त 1942 क्रांति के महानायको, अमर सेनानियों एवं शहीदों के याद में वात्सल्य किड्स प्रिस्कूल रानीगंज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर अमर सेनानियों के परिजनों और विद्यालय के डायरेक्टर भाजपा नेता पंकज सिंह द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित पुष्पार्चन और माल्यार्पण कर किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा 18 अगस्त 1942 के अमर सेनानियों और शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया और उनके बलिदानों को याद करते हुए नमन किया गया।
आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर पंकज सिंह ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र से किया।
तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने अमर सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
डायरेक्टर श्री पंकज सिंह ने 1942 क्रांति के सेनानियों को नमन करते हुए उनके बलिदान देशप्रेम और समर्पण के बारे बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय शौर्य के परिचायक बैरिया बलिदान दिवस पर हम सभी द्वाबा वाशियो को गर्व और अभिमान है। अमर सेनानियों के विकसित भारत का सपना ,देश के युवाओं छात्र छात्राओं किसानों आदि माध्यम से सफल होता आ रहा है और आगे भी राष्ट्र को परम वैभव की गरिमामय पद पर स्थापित करने का कार्य होगा।
अतिथियों ने प्राप्त सम्मान के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
विद्यायल के छात्रों अद्विका,विश्वम,वैभव,यश,अर्पित,आर्यन,मिहिका, ज्ञानसी,अथर्व, अदिती,दिव्यलक्ष्मी, अभिज्ञान,दिव्यांश,अयांश,अक्षत, शान्वी,दीपांशी,सौम्या,विराज, अर्घ्य, पार्थ,उत्कर्ष,हिमांशु,आदि बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापक पीयूष कुमार सिंह, अध्यापिका सलोनी सिंह, स्वेता साह,गौरी मिश्रा,खुशी तिवारी,नंदनी भारती,दुर्गावती देवी, अनिल श्रीवास्तव,उत्पत्ति यादव,भीम कुमार आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों का परिचय अध्यापिका सलोनी सिंह और संचालन नीतू सिंह ने किया।
By- Dhiraj Singh
No comments