Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

18 अगस्त 1942 के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो का बैरिया शहीद स्मारक पर लगा रहा तांता

 






बलिया : 18 अगस्त 1942 के अमर शहीदों के शहादत दिवस सोमवार को परंपरागत ढंग से मनाया गया खास से आम लोगों तक शहीद स्मारक पर चढ़ाये श्रद्धा के फूल शहीदों को किया नमन।

सर्वप्रथम परंपरा के अनुसार बैरिया के प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने शहीद स्मारक पर मंत्र उच्चारण के बीच वैदिक रीति से शहीद स्मारक पर पूजा पाठ की शहीदों के स्मृति में बने शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाया और पुलिस टीम के साथ उन्हें सलामी दी। तो वही भूत पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शहीद स्मारक पर सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धा के फूल चढ़ाए गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाने के साथ ही शहीदों को स्मरण करते हुए लोगों से आजादी को अच्छुण बनाए रखने के लिए लोगों से आग्रह किया। स्कूली बच्चों ने भी जुलूस के शक्ल में शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया और आजादी के नारे लगाए।



इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, ब्लॉक प्रमुख मुरली छपरा कन्हैया सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह उनकी पुत्री भाजपा नेता विजयलक्ष्मी सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, निर्भय नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्र,सीबी मिश्र, जयप्रकाश साहू, समाजसेवी विनोद सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाया। समाजवादी पार्टी के तरफ से विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व मंत्री पंडित तारकेश्वर मिश्र, संजय मिश्र, अमरदेव यादव, विनायक मौर्य सहित दर्जनों लोगों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के नेताओं ने भी शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए और शहीदों को नमन किया।



शहीदों को श्रद्धांजलि देने  सिलसिला सुबह 8 बजे से दोपहर बाद तक जारी रहा।



एक समान शिक्षा का नारा हुआ बुलंद


समाजसेवी राधेश्याम यादव ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में एक समान शिक्षा का नारा लगाते हुए शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल चढ़ाएं और मांग की सांसद विधायक हो या झाड़ू लगाने वाला भंगी सबके लिए एक समान शिक्षा का अवसर इस देश में होनी चाहिए इसके लिए मैं संघर्ष करता रहूंगा।


सेनानियों ने चढ़ाई श्रद्धा के फूल



बलिया से आए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों द्वारा आजादी को अच्छुण बनाए रखने के लिए लोगों से मार्मिक अपील की गई कहां देश में अभी और प्रगति की आवश्यकता है इसके लिए सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडे ने कहा कि 14 अगस्त को हम लोगों ने बैरिया थाने पर तिरंगा फहरा दिया था जिसे 15 अगस्त को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा झंडा को उतरवा कर पुनः यूनियन जैक फहराया गया जिससे द्वाबा के गांव गांव में आक्रोश हो गया और 18 अगस्त को बैरिया थाने पर तिरंगा फहराने के क्रम में कौशल किशोर सिंह सहित 20 लोग शहीद हो गए जिनके स्मृति में आज का यह दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सबको देश के हित में कार्य करने का संकल्प लेकर यहां से जाना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सेनानियों में रामविचार पांडे के अतिरिक्त सेनानी आश्रित गंगासागर सिंह, दिनेश कुमार आर्य, गणेश जी, रंजीत जी, रामनाथ सिंह, उषा सिंह, सीडी गहलोत, कौशल कुमार, महेंद्र कुमार, छोटेलाल ,बीरेंद्र कुमार, अखिलेश पांडे, तेज नारायण सिंह राहुल वर्मा आदि शामिल थे।



तहसील प्रशासन द्वारा सेनानियों को ओढ़ाया गया अंग वस्त्रम


तहसील प्रशासन द्वारा सेनानियों को बैरिया तहसील परिसर में ले जाकर उनको सम्मानित किया गया तथा उन्हें तहसील प्रशासन की तरफ से अल्प आहार दिया गया तहसीलदार मनोज कुमार राय द्वारा सेनानियों व सेनानी आश्रितों को अंग वस्त्रम ओढ़ाकर कर व फूलों का माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।


सैनिक अंदाज में पूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा सैनिक अंदाज में शहीदों को सलामी दी गई और उन्हें श्रद्धा का फूल चढ़ाया गया इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया जब तक उनके शरीर में जान है शहीदों के सपनों के मुताबिक देश को बनाने के लिए देश हित में कार्य करते रहेंगे


नगर पंचायत ने की श्रद्धांजलि सभा की व्यवस्था


बैरिया शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पंचायत बैरिया द्वारा किया गया शहीद स्मारक की साफ सफाई रोशनी के साथ-साथ लोगों के लिए पीने की पानी व ध्वनि विस्तारित यंत्रों से मधुर ध्वनि से संगीत की व्यवस्था उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में शुरू से अंत तक आगुन्तको का अगवानी करते दिखे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन


By- Dhiraj Singh


No comments