निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मामला शांत, सुलह के बाद शव सौंपा गया
आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित स्टेट बैंक के सामने एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई महिला की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक मृतका माधुरी देवी (41 वर्ष), पत्नी संदीप निवासी जगदीशपुर, कोतवाली फूलपुर को पित्त की पथरी की शिकायत थी। शनिवार को उन्हें फूलपुर देहात स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को ऑपरेशन के बाद अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मृतका के देवर प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी थी। कई बार डॉक्टरों से उसे रिफर करने की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर लगातार भरोसा दिलाते रहे कि सब सामान्य है। रविवार सुबह महिला की मौत की सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन भड़क उठे और अस्पताल में हंगामा करने लगे।
पुलिस ने कराया समझौता
मामले की जानकारी पर कोतवाल सच्चिदानंद और हल्का दरोगा डीके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। गांव के संभ्रांत लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में सुलह हो गया। मृतका का पति जो रोजी-रोटी के सिलसिले में बेंगलुरु में रहता है, उसे भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस का बयान
कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि परिजनों की सहमति से शव उन्हें सौंप दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह का विवाद शेष नहीं है।
डेस्क
No comments