Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीडीडीयू जंक्शन से 11 किलो चांदी के जेवरात बरामद, एक गिरफ्तार

 







आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई, आयकर विभाग ने संभाली जांच


चंदौली। स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार शाम संयुक्त चेकिंग के दौरान पीडीडीयू जंक्शन से बिना कागजात के ले जाए जा रहे 11 किलो चांदी के जेवरात के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बरामद चांदी की कीमत करीब 6.44 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी के पास से 35 हजार नकद भी बरामद हुए। मामले की जांच अब आयकर विभाग कर रहा है।


ऐसे हुआ खुलासा


शनिवार शाम करीब 5 बजे आरपीएफ, जीआरपी, सीआईबी और आरपीएफ स्पेशल टीम स्टेशन परिसर में संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर एक युवक काले पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में सफेद धातु के पायल बरामद हुए।


आरोपी की पहचान


पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक कुमार, निवासी जनकपुर, मानपुर, सालधा लॉज, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, थाना मुफस्सिल, गया (बिहार) बताया। बैग की पूरी जांच करने पर 4 बड़े और 2 छोटे पैकेट मिले, जिनमें चांदी के पायल सहित अन्य जेवरात रखे थे।


11 किलो चांदी और 35 हजार नकद


पैकेट खोलकर जांच की गई तो उसमें कुल 11.013 किलो चांदी के आभूषण पाए गए, जिनकी बाजार कीमत 6,44,260 रुपये बताई गई। इसके अलावा दीपक की जेब से 500 रुपये के 70 नोट यानी 35 हजार रुपये नकद भी मिले।


आयकर विभाग को सौंपी गई जांच


जब आरोपी कागजात नहीं दिखा सका तो आरपीएफ ने तत्काल वाराणसी आयकर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय, आयकर अधिकारी राजेश कुमार और मूल्यांकनकर्ता गिरधर गोपाल ने जेवरात की पुष्टि की और आगे की कार्रवाई शुरू की।


अधिकारियों का बयान


आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में यह बड़ी बरामदगी हुई। आरोपी और जब्त आभूषण अब आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिए गए हैं।



डेस्क

No comments