जन्माष्टमी पर भाजपा नेता का घर ट्रैक्टर से गिराया, गाली-गलौज और मारपीट का भी आरोप
वीडियो वायरल, पुलिस ने दो नामजद व 10–15 अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा
आजमगढ़। आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारामपुर गांव में जन्माष्टमी के दिन दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेता ओंकार गौड़ का घर ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दिया गया। इस दौरान गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
घटना कैसे हुई
पीड़ित भाजपा नेता ओंकार गौड़ ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5.30 बजे वह घर पर मौजूद थे। तभी आरोपी जियाउद्दीन अपने 10–15 समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और ट्रैक्टर चढ़ाकर घर पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई।
जमीन पर कब्जे की कोशिश का आरोप
ओंकार गौड़, जो भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक हैं, ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर उनका घर बना है, उस पर आरोपी जियाउद्दीन और सदरूद्दीन जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई।
पुलिस की कार्रवाई
बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर जियाउद्दीन और सदरूद्दीन के खिलाफ नामजद तथा 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो और गवाहों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डेस्क
No comments