अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर,रेफर
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहाचवर चट्टी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी भूलन चौहान (25)वर्ष पुत्र स्व.रामप्रीत चौहान मंगलवार की सुबह 4 बजे किसी काम से अपने बाइक से बलिया जा रहा था कि जैसे ही सिंहाचवर चट्टी पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments