Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सादगी की प्रतिमूर्ति है डॉ एस० सिद्धार्थ






पटना शिक्षा विभाग (बिहार )के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ जैसे ए.सी.एस. विरले मिलते हैं!

विभाग के सबसे निम्न स्तर के व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाकर उसे उसकी सर्वश्रेष्ठता का भान कराने वाली आपकी सोच निश्चित ही सराहनीय है!


कभी-कभी अचानक गाड़ी से उतरकर बच्चों से आपका संवाद, यह बताने के लिए पर्याप्त है कि आप विभाग के अधिकारी के तौर पर ही नहीं वरन् एक सजग नागरिक के रूप में भी नौनिहालों में आमुलचूल परिवर्तन चाहते हैं


निरीक्षण हेतु जाते समय कहीं भी उतर जाना, किसी ठेले खुमचे की दुकान पर बैठकर नाश्ता करना, उसके कार्यों में हाथ बटाना और अगल-बगल घूम रहे बच्चों को रोककर उनसे पूछना कि विद्यालय क्यों नहीं गए ?

 फिर इसके लिए उसके परिवार को बुलाकर समझना , ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करना , अपने धर्म के पर्वों को अच्छे ढंग से मनाना, ऐसे तमाम कार्य आपकी सादगी को ही प्रतिबिम्बित करता है!

और सबसे बड़ी बात है कि आप पहले ऐसे अपर मुख्य सचिव हैं, जो कई  व्यस्ततम पदों पर होकर किसी से भी बड़ी सादगी से मिलकर उसकी समस्याएं सुनते हैं और निवारण का भरसक प्रयत्न करते हैं!


सर्वसमान्यता हेतु प्रत्येक विभाग में ऐसे अधिकारियों का होना अति आवश्यक है!


 रिपोर्ट :- त्रयंबक नारायण

No comments