गाली-गलौज और जमीन विवाद से भड़की रंजिश, पिटाई में गई राजबहादुर की जान
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, बरामद हुए डंडे
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में हुई राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद किए।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 10 अगस्त को उसरगांव निवासी सत्यनारायण सिंह ने अपने भाई राजबहादुर की हत्या की तहरीर दी थी। शुरुआती सूचना में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई थी। जांच में पता चला कि हत्या गांव के ही आसिफ शेख (19) और मेहताब आलम (20) ने की थी।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों को जिवली मोड़ से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजबहादुर अक्सर उन्हें गाली देता था और बाउंड्रीवाल बनने से रोकता था। इसी रंजिश में दोनों ने उसे सिर्फ पीटने की योजना बनाई थी, लेकिन पिटाई के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर लिए हैं। घटना के खुलासे के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
By- Dhiraj Singh
No comments