करंट की चपेट में आकर दिव्यांग युवक की मौत, परिवार में कोहराम
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में रविवार दोपहर करंट लगने से दिव्यांग युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान राम विकास वर्मा (30) पुत्र छैला वर्मा के रूप में हुई है। वह पैर से दिव्यांग थे और परिवार के साथ सूप बनाकर आजीविका चलाते थे। जानकारी के मुताबिक, दोपहर में गर्मी अधिक होने पर राम विकास घर में रखे फर्राटा पंखे को चलाने गए। इस दौरान पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद खाना देने पहुंची मां झुन्नी देवी ने उन्हें जमीन पर पड़ा देखा तो चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी अंजली भी मायके से घर पहुंची।
ग्रामीणों के अनुसार, चार भाइयों में राम विकास दूसरे नंबर पर थे। बाकी तीन भाई दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का सहारा बने हुए हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है।
By- Dhiraj Singh
No comments