मां ने तीन बेटों संग खाया जहर, एक की मौत
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। गांव निवासी सविता (30) पत्नी दीपचंद ने अपने तीन बेटों के साथ जहर खा लिया। परिजन तत्काल सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सविता के पुत्र शिवम (6) को मृत घोषित कर दिया।
सविता, उसके आठ वर्षीय बेटे सत्या और आठ माह के मासूम शिवांस की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीनों का इलाज जारी है।
सूचना पर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गांव में घटना के बाद से मातम पसरा है और लोग इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं।
डेस्क
No comments