गैस डिलीवरी वैन के चालक के साथ हुई लूट के मामले में प्राथमिकी दर्ज
रेवती,(बलिया) गैस डिलीवरी वैन के चालक के साथ हुई लूट के मामले में चालक राकेश पासवान निवासी गांव छेड़ी की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार को दिन में मूनछपरा गांव से होम डिलीवरी कर गैस गोदाम पर आ रहे वैन चालक से नौवाबारा कुंवापीपर संपर्क मार्ग पर आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने वैन रोक कर चालक की कनपट्टी पर कट्टा सटाकर 17794 नगद व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया।
घटना के विरोध तथा बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर गौतम इंडेन गैस के समस्त वैन चालकों ने शनिवार को गैस गोदाम पर गाड़ी खड़ी कर एक दिन के डिलीवरी स्थगित कर दिया।
चालक राकेश पासवान गौतम इंडेन गैस सेवा केन्द्र के कुंवापीपर स्थित गोदाम से वैन में सिलेंडर लेकर होम डिलीवरी करता है। मूनछपरा से डिलीवरी के पश्चात गोदाम पर आते समय नौवाबारा कुआंपीपर संपर्क मार्ग पर दो बाईकों पर तीन तीन की संख्या में आए आधा दर्जन बदमाशों ने हाथ देकर वैन रोकवा लिया। चालक के कनपट्टी में कट्टा सटाकर उसके पास से नगदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments