ई-रिक्शा व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत, साथी गंभीर
गड़वार (बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवा चट्टी के समीप रविवार की शाम विपरीत दिशा से आ रहा ई-रिक्शा से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी पांडेयपुर निवासी मिथिलेश पांडेय 42 वर्ष व बलिया कोतवाली क्षेत्र के चिंतू पांडेय चौराहा निवासी पंकज चौरसिया 28 वर्ष मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय जा रहे थे इसी बीच बरवा गांव के समीप बलिया की तरफ से आ रहा ई-रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मिथिलेश पांडेय को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं पंकज चौरसिया का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments