Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इंद्रासन ने किडनी के ऑपरेशन के लिए रखे थे सात लाख रुपये, चोरों ने उड़ाए

 



मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहदेवाजीत गांव के खरका पुरवा में शनिवार की रात चोरों ने इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया। यहां बुजुर्ग इंद्रासन राम के घर से किडनी ऑपरेशन के लिए जमा सात लाख रुपये नगदी और 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए गए। चोरी के बाद जब इंद्रासन ने अलमारी टूटी देखी तो फूट-फूटकर रो पड़े।


इंद्रासन ने बताया कि उनकी किडनी खराब है। सात दिन पहले ही इलाज कराकर अस्पताल से लौटे थे। धीरे-धीरे पैसा जोड़कर ऑपरेशन कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन एक ही रात में सारी मेहनत पर पानी फिर गया।


बुजुर्ग का दर्द सुनकर गांव वाले भी भावुक हो उठे। उनका कहना था कि जिन पैसों पर उनकी जिंदगी टिकी थी, वही अब चोर ले गए। घर में सामान बिखरा देख बहु और पोती भी दहाड़ मारकर रोने लगीं।


इसी गांव के मुन्नीलाल के घर को भी चोरों ने नहीं बख्शा। वहां से लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह जब दोनों घरों के लोग उठे तो टूटे ग्रिल, बिखरे कपड़े और खाली आभूषण के डिब्बे देख स्तब्ध रह गए।


सूचना मिलते ही पुलिस, एसओजी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।



“चोरी की सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर जांच किया गया है। एसओजी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। दोनों पीड़ितों ने अभी तहरीर नहीं दी है।”

– धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, हलधरपुर



डेस्क

No comments