Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रास्ते के विवाद और 1400 रुपये के चोरी को लेकर बाप-बेटे पर हमला, पिता की मौत, बेटा जूझ रहा जिंदगी और मौत के बीच

 



गाज़ीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की रात हुई मारपीट ने पूरे गांव को दहला दिया। महज रास्ते के विवाद और 1400 रुपये की चोरी के मामले ने ऐसा भयावह रूप लिया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग चेयरमैन यादव अपनी जान गंवा बैठे, जबकि उनका 30 वर्षीय बेटा राजेश यादव अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।


गांववालों के मुताबिक, शाम ढलते ही दर्जनों महिला-पुरुष लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और नुकीले हथियार लेकर चेयरमैन यादव के दरवाजे पर टूट पड़े। देखते ही देखते घर का आंगन रणक्षेत्र में बदल गया। बाप-बेटे को बेरहमी से पीटा गया। बुजुर्ग चेयरमैन अपने बेटे को बचाने के लिए हमलावरों के सामने खड़े हुए, लेकिन निर्दयी भीड़ ने उन्हें भी नहीं बख्शा।


रात करीब 8 बजे घायल हालत में दोनों को पुलिस जिला अस्पताल गाजीपुर लेकर पहुंची। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—इलाज के दौरान आधी रात चेयरमैन यादव ने दम तोड़ दिया। बेटे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोई बुजुर्ग मां के आंसू पोंछ रहा है तो कोई मासूम बच्चों को संभालने की कोशिश कर रहा है। गांव में हर कोई कह रहा है – “सिर्फ रास्ते और थोड़े से पैसों के लिए किसी का घर इस तरह उजाड़ दिया जाए, ये इंसानियत के लिए सबसे बड़ा सवाल है।”


थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामला रास्ते के विवाद और आपसी कहासुनी से जुड़ा है। तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।



डेस्क

No comments