Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीमेंट लदे ट्रेलर की टक्कर से विद्युत पोल टूटा, विद्युत आपूर्ति बाधित, चालक घायल

 



गड़वार (बलिया) गड़वार-फेफना मार्ग पर चांदपुर- कनैला के समीप गढ़िया स्थान पर सोमवार की दोपहर में सीमेंट लदा ट्रेलर पिकअप को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर पलट गया। अमेठी से सीमेंट लादकर एक ट्रेलर सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गोदाम पर जा रहा था कि चांदपुर- कनैला के बीच गढ़िया स्थान पर सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिसके कारण बिजली के दो पोल भी टूट गया। इस पोल के सहारे 33 केवी की लाइन गुजरती है। पोल टुटने की वजह से विद्युत उपकेन्द्र गड़वार से संबंधित सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। वहीं इस घटना जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना के सुईथाकला गांव निवासी ट्रेलर चालक आशा राम वर्मा घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। मौके पर बिजली विभाग के मुकेश यादव,संतोष,विकास,मुकेश कुमार, अमर,सुरज सहित अन्य कर्मचारी पहुंचकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहे। इस बावत विद्युत उपकेन्द्र गड़वार के जेई राम नारायन ने बताया कि नए पोल की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments