बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: OLA कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना बलिया ने एक बड़े ठग को दबोच लिया है, जो खुद को OLA इलेक्ट्रिक (स्कूटी) कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बताकर विभिन्न राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अर्पित दुबे पुत्र स्व. विपुल दुबे, निवासी मिश्र नेवरी थाना कोतवाली जनपद बलिया बताया गया है। आरोपी को पुलिस ने 29 अगस्त 2025 को बस स्टैंड चौराहे के पास से दबोच लिया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें 10 अलग-अलग सिम कार्ड का उपयोग किया गया था।
ठगी का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2022 से OLA कस्टमर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर लोगों को कॉल करता था और उनसे धन उगाही करता था। आरोपी द्वारा अब तक विभिन्न प्रांतों से 41 वित्तीय फ्रॉड शिकायतें की गई हैं, जिनमें करीब 10 लाख रुपये तक की ठगी होना पाया गया है।
आरोपी अपने बचपन के दोस्त के अकाउंट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर फ्रॉड करता था। भरोसे में लेकर उसने खाते में पैसे मंगवाए, जिससे वादी का बैंक अकाउंट तक होल्ड हो गया।
पंजीकृत मुकदमा
इस मामले में थाना साइबर क्राइम बलिया पर मु.अ.सं. 13/2025 धारा 66(C), 66(D) IT Act, धारा 340 BNS व 42 टेलीकॉम कम्युनिकेशन एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी के पास अन्य डिवाइस व मोबाइल भी हैं, जिनसे और मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी यू/टी सुधीर सिंह, निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उ.नि. मनीष कुमार वरुण, मु.आ. मो. इमरान, आरक्षी अमरनाथ मिश्र, शनि यादव, महिला आरक्षी काजल शुक्ला समेत साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल बलिया की टीम शामिल रही।
By- Dhiraj Singh
No comments