हस्क पावर प्लांट में लगीं आग से लगभग 35 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट
रेवती,(बलिया) रेवती बैरिया मार्ग पर नगर के दिमागी चट्टी के समीप स्थित एक सोलर पावर प्लांट में शनिवार को अपराह्न अज्ञात कारण से लगी आग से लगभग 35 लाख रूपए से अधिक संपत्ति जलकर नष्ट हो गई ।
दिमागी चट्टी स्थित हस्क पावर प्लांट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित सोलर प्लांट चलता है। इस प्लांट से विभिन्न दुकानों तथा घरों में बिजली आपूर्ति करने का काम किया जाता है। पावर प्लांट की देखभाल में लगे इलेक्ट्रीशियन पिंटू ने बताया कि अचानक एक कस्टमर के द्वारा किसी शिकायत किए जाने के उपरांत में दूसरे प्लांट सहतवार गया हुआ था। दिन में राजीव शाह नामक एक दुकानदार ने फोन पर खबर दिया कि प्लांट में आग लग गई है। खबर मिलते ही मैं वहां से सीधे रेवती प्लांट के लिए चल दिया। यहां पहुंचने के बाद देखा कि प्लांट का कंट्रोल रूम धू धू कर जल रहा है। तुरंत यहां जो भी तार वगैरह डिस कनेक्ट करना था उसे काटने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके पश्चात आग बुझाने का प्रयास आसपास के लोगों के साथ मिलकर किया गया। पावर प्लांट के समीप एक मकान की छत पर चढ़ कर कुछ लोग टुल्लू पम्प चला कर निरन्तर पानी फेंकना शुरू किए। लगातार पानी फेंके जाने के पश्चात कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इलेक्ट्रीशियन पिंटू ने हेड एच आर निशांत गुंजन के हवाले से बताया कि बैट्रियों तथा इनवर्टर सहित अन्य 35 से 40 लाख रुपए की क्षति हुई है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था ।
पुनीत केशरी
No comments