जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पंचायत मनियर में अनियमिताओ से संबंधित मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग
मनियर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत में रिटायर्ड बड़े बाबू की उपस्थिति में बोर्ड कि बैठक आयोजित करने, निर्वाचित महिला पदाधिकारियों के कार्यों में उनके पति / प्रतिनिधियों द्वारा नियम विरुद्ध हस्तक्षेप करने व अन्य अनियमिताओं से संबंधित पत्र देकर युवा नेता गोपाल जी ने जिलाधिकारी बलिया से आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। गौरतलब हो कि युवा नेता गोपाल जी ने शासन के पत्रांक 3905/ नौ-1-12-8 ई/ 05 दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा समस्त मंडलायुक्त , जिलाधिकारी , नगर आयुक्त को भेजे गए दिशा निर्देश पत्र को संलग्न करते हुए जिलाधिकारी बलिया को अवगत कराया गया है कि निर्वाचित महिला पदाधिकारी अपने अधिकार व कर्तव्यों का निर्वहन करने के बजाय प्राय: उनके पति या निजी प्रतिनिधि कार्यों का संचालन कर रहे हैं। पंचायती राज अधिनियम व नगर निगम अधिनियम 1959 तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 के प्रावधानों से यह स्पष्ट है कि यह कृत्य आरक्षण की मूल भावना एवं महिला सशक्तिकरण की परिकल्पना के पूर्णत: विपरीत है। साथ ही एक अन्य पत्र के द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से रिटायर्ड बड़े बाबू की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक आयोजित करने की शिकायत भी जिलाधिकारी बलिया से की गई है। पत्र के साथ बोर्ड कि बैठक की तस्वीर संलग्न करते हुए बताया गया है कि 27 अगस्त 2025 को बोर्ड बैठक आहुत किया गया जिसमें नगर पंचायत सहतवार के रिटायर्ड बड़े बाबू सुरेश प्रसाद ( रिटायर्ड दिनांक 31.7.2025 ) को अवैध रूप से एवं नियमों के विपरीत शामिल किया गया । इसके पूर्व 19 अगस्त को भेजे गए एक अन्य पत्र के द्वारा जनपद के नगर पालिका / नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत श्रमिकों का पीएफ भुगतान जमा करने की मांग करते हुए बताया गया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे गए श्रमिकों के प्रतिमाह पारिश्रमिक का भुगतान नियमानुसार सेवा प्रदाता द्वारा पीएफ की कटौती करके किया जाता है किंतु कटौती किए गए जीएफ को श्रमिकों के पीएफ खाते में जमा नहीं किया जाता है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच करने की भी मांग की गई । ध्यातव्य हो कि 23 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी बलिया को भेजे गए पत्र के द्वारा नगर पंचायत मनियर में हाउस टैक्स के नाम पर आम जनमानस से अवैध रूप से धन उगाही करने और उन पैसों का गमन करने विषयक विस्तृत पत्र भेजते हुए तथ्यों की जांच कर संबंधित दोषी कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की भी मांग की गई थी । इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी मनियर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। जिलाधिकारी के पत्र मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments