Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केसरवानी वैश्य सभा की बैठक में निर्माणाधीन धर्मशाला के कार्य के प्रगति की हुई समीक्षा

 




रेवती (बलिया) केसरवानी वैश्य सभा रेवती नगर इकाई के सदस्यों की शिव शांति कुटीर में बीति रात आयोजित आम सभा की बैठक में निर्माणाधीन धर्मशाला के कार्य की प्रगति व संगठन को गतिशील बनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।  

संरक्षक श्यामलाल केशरी ने बताया कि धर्मशाला की बाउंड्री, दिवाल, खिड़की आदि का कार्य पूर्ण हो चुका है। केवल छत की ढलाई होनी है। इसके लिए 9 लाख रुपए खर्च होगा। जो सदस्य धर्मशाला के सहयोग के वास्ते रशीद कटवा चुके हैं। अपना भुगतान 10 सितंबर तक मंत्री अथवा कोषाध्यक्ष के पास अवश्य जमा कर दें। नगर अध्यक्ष सुनील केशरी ने बताया कि अक्टूबर में ढलाई का कार्य पूर्ण हो जाऐगा। 5 हजार स्क्वायर फुट के धर्मशाला के तैयार हो जाने पर समाज के लोगों को इसका बहुयामी लाभ मिलेगा। बैठक को मंत्री शंकर केशरी, अनिल कुमार केशरी,पप्पू केशरी,विजय केशरी,  गोल्डू केशरी, मनोज केशरी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान अजय केशरी, सूरज केशरी, पंकज केशरी,दीपक केशरी, राजेश केशरी गुड्डू, विक्की, जयदीप केशरी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments