संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता अपने प्रेमी के साथ ससुराल में पकड़ी गई, जानें फिर क्या हुआ
मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता अपने ससुराल में ही अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में बीते रविवार की रात में पकड़ी गई। इसके बाद विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को भी ससुराल पक्ष के लोग बुला लिए और पंचायत बैठ गई। जिस युवक के साथ नव विवाहिता पकड़ी गई थी उस युवक के परिजनों को भी बुला लिया गया ।पंचायत में लड़के पक्ष ने नव विवाहिता को रखने से इनकार कर दिया ।मायके पक्ष के लोगों को भी इस कुकृत्य से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। मायके पक्ष के लोगों ने भी अपनी बेटी को रखने से इनकार कर दिया। अंत में पंचायत में फैसला हुआ कि नव विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया जाय। दोनों भी एक साथ रहने के लिए राजी हो गए।ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कागज बनाया गया तथा नव विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ उसके घर को भेज दिया गया। प्रेमी के परिजन भी नव विवाहिता को सहर्ष रखने को तैयार हो गए । इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments