Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया पुलिस ने छेड़खानी की एफआईआर दर्ज करने से किया इंकार, पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार


By- Dhiraj Singh


 बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पूर्व एक किशोरी के साथ एक मनबढ़ युवक द्वारा छेड़खानी तथा दुष्कर्म का प्रयास और विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने के मामले में बैरिया पुलिस द्वारा अभी तक प्राथमिकी नही दर्ज करने पर पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से जानमाल की सुरक्षा तथा इस प्रकरण में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के पिता का आरोप हैं कि मनबढ़ युवक उनके गांव का ही है जब मेरी बेटी ढाले पर जा रही थी तब युवक द्वारा उसे खींचकर खेत मे ले जाने का प्रयास किया गया उसके साथ छेड़खानी की गई और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब हमलोग घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने बैरिया थाने पर गए तो पुलिस ने न तो मेरी बेटी का मेडिकल कराया ना ही प्राथमिकी ही दर्ज की हम लोग वापस अपने घर लौट आये। पुलिस इस तरह के कार्रवाई से अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है ।



घटना सिर्फ मारपीट की है 112 नम्बर पर भी मारपीट की सूचना दी गई थी पीड़िता के पिता छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे हमने उनसे कहा कि मारपीट हुई है मारपीट का तहरीर दीजिये मुकदमा दर्ज कर लूंगा तब वह लोग वापस लौट गए।



मूलचंद चौरसिया प्रभारी निरीक्षक बैरिया

No comments