Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में महज दो रुपये के लिए मनबढ़ ने होटल संचालक पर चलाई गोली, एफआईआर दर्ज




बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चाँददीयर पुलिस चौकी के निकट मांझी घाट पर एनएच 31 के किनारे अवस्थित एक लाइन होटल पर मनबढ़ युवक द्वारा 20 रुपये के पानी के बोतल का 22 रुपया लेने पर हुई कहासुनी के बाद होटल संचालक पर असलहे से फायर कर दिया संयोग अच्छा था कि होटल संचालक बाल बाल बच गया। 

उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया ने बताया कि रिसाल राय के टोला निवासी दिवाकर सिंह जयप्रभा सेतु से कुछ दूरी पर एनएच 31 के किनारे लाइन होटल खोल रखा है सोमवार के सुबह छपरा के श्याम चक निवासी सौरभ सिंह एक अन्य युवक के साथ उनके लाइन होटल पर पहुँचकर एक बोतल ठंढा पानी मांगा उसके बाद बाद चाय पिया। बोतल के पानी का 22 रुपये जोड़ने पर सौरभ सिंह का होटल संचालक के साथ कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया जिसके बाद सौरभ सिंह होटल संचालक को निशाना साधते हुए उनपर फायर झोंक दिया किन्तु होटल संचालक बार बार बच गए। घटना के बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक से बिहार भाग खड़ा हुआ। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार सौरभ सिंह और उसके साथी अज्ञात पर दिवाकर सिंह के तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । जबकि स्थानीय लोग इस घटना का अलग अलग कारण बता रहे हैं।


By- Dhiraj Singh

No comments