Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लापता युवक का चौबीस घंटे बाद दहताल में उतराया हुआ मिला शव

 



मनियर, बलिया। क्षेत्र की मुडियारी में बुधवार की शाम को दह ताल में एक युवक का शव  उतराया हुआ लोगों ने देखा जिसकी पहचान उक्त गांव निवासी अच्छे लाल बिंद का 16 वर्षिय पुत्र सिंटू विन्द के रूप में हुई।सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम उक्त युवा घर से शौच करने के लिए घर से निकला देर रात तक घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन की यहां तक की नात रिस्तेदार के यहां   तक खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला बुधवार शाम उक्त युवक का शव दहातल में उतराया  हुआ लोगों ने देखा। कयास लगाया जा रहा हैं की शौच करने के बाद युवक का पैर फिसल गया होगा  जिससे गहरे पानी में चला  गया होगा। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थाना ध्यक्ष इस्माईल  खान ने बताया कि मुडियारी के एक युवक का शव दहताल में उतराया हुआ मिला था जिसकी डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है मौत के बाद पिता व माता लीलावती देवी सहित घर के पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments