सड़क के गड्ढे ने छीनी महिला की जान, पति गंभीर
जौनपुर। शाहगंज-प्रयागराज राजमार्ग पर बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अतरौलिया गांव निवासी सूर्यभान तिवारी अपनी 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी को बाइक से खुटहन क्षेत्र के मोलनापुर गांव स्थित ससुराल लेकर आ रहे थे। रास्ते में लोनिया पट्टी गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में आशा देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सूर्यभान तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
डेस्क
No comments