Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामसभा के कार्यों में विभिन्न अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा पत्रक

 




गड़वार (बलिया) स्थानीय ब्लाक प्रांगण में मंगलवार को दोपहर में ब्लाक क्षेत्र के अमडरिया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम सभा में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु खण्ड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव नही कराया गया। जगह-जगह जल जमाव है वहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ। नालियों पर ढक्कन न होने के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। भुगतान के बावजूद गांव में अधिकांश शौचालय का निर्माण नही हुआ है। व्यायाम के लिए बनाया गया जिम भी जर्जर हो गया है। साथ ही मनरेगा में जाबकार्ड धारकों का काम का भुगतान सालों से नही हुआ है जिसकी जांच कराने सहित ग्राम सभा के कार्यो में हुई विभिन्न अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ब्रजेश कुमार राय,देवानंद राय,बरखू राम, बृजमोहन राम,चेतन,संजय, रामदास राय,प्रेमचंद,मन्नू आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments