Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिक्षक दिवस को याद किए गए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन




दुबहर। एक शिक्षक जीवन भर अपने दायित्वों का मर्यादा पूर्ण निर्वहन करते हुए अपने विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में लगा रहता है। उक्त बातें अनु राय इंटर कॉलेज चौरा के पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने शुक्रवार के दिन क्षेत्र के एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा जनाड़ी में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही कि जीवन में अगर किसी को कहीं पराजय मिलता है तो उस व्यक्ति को बहुत ग्लानि होती है लेकिन शिक्षक ही एक ऐसा प्राणी है जो अपने विद्यार्थी से पराजित होकर भी प्रसन्नचित रहता है। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सदैव सजग रहने तथा उसकी निष्ठा पूर्वक पालन करने की सलाह दी। शिक्षक दिवस के मौके पर एस जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अन्नपूर्णानंद तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक कार्य करने वाले आदर्श शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति/शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं शिक्षकों के दायित्वों से संबंधित अनेक विषयों पर बारी-बारी से अपने विचार रखें। इस मौके पर मुख्य रूप से कृष्णकांत पाठक, रामानंद पांडे, शिवजी यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, रणजीत सिंह, गणेश जी सिंह, बब्बन विद्यार्थी, संदीप गुप्ता, कुलदीप दुबे, चिरंतन गुप्ता,बबन चौबे, परमानंद चौबे, धर्मराज सिंह, प्रहलाद चौबे, अमित सिंह, दयाशंकर शर्मा, देवेंद्र सिंह, रणधीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद पांडे एवं संचालन नितेश पाठक ने किया ।अंत में सब के प्रति आभार विद्यालय के प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments