आईडीबीआई बैंक द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय को छात्रों के सुविधाओं के लिए दी गईं ये सामग्रियां
सारण : शिक्षक दिवस की अवसर पर आईडीबीआई बैंक छपरा द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया जलालपुर को बैटरी, स्टेपलाइजर, कुर्सी ,टेबल ,पंखा चॉक, डस्टर और अन्य सामग्री भेंट की गई। जिससे छात्रों के पढ़ाई में किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न न हो
सामाजिक दायित्व के प्रति सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने वाले आईडीबीआई बैंक छपरा के डीजीएम ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार पांडेय द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य व अन्य सुविधाओं के लिए यह सभी सामग्री वितरित की गई ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका अभिलाषा कुमारी व विद्यालय परिवार द्वारा आईडीबीआई बैंक छपरा के डीजीएम ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार पांडेय को गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया उसी कड़ी में सहायक प्रबंधक राहुल वर्मा व प्रबंधक राजीव आनंद को विद्यालय के शिक्षकों ने बारी-बारी से बुके देकर सम्मानित की उसके अगली कड़ी में डीजीएम ब्रांच मैनेजर और प्रधानाध्यापिका विद्यालय के छात्र /छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया अंत में विद्यालय परिवार द्वारा आईडीबीआई बैंक छपरा को आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, संदीप कुमार, सुधा नलिनी, सरोज कुमारी, श्यामली दुबे, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी ,आलोक कुमार आदि शिक्षक/ शिक्षिका मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments