शरद पूर्णिमा के दिन स्व0 सरजू बाबा के अखाड़े पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन
मनियर, बलिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनियर गंगापुर में स्व0सरजु बाबा के आंखाडे पर शरद पूर्णिमा व बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन मंगलवार को शायं काल किया गया।जिसमें युपी व विहार के पहलवानों ने भाग लिया। इस कुश्ती दंगल में करीब 20 जोड़ी पहलवानों ने अपने अपने कला कौशल का पदर्शन किया ।जिसमें आधा दर्जन कुश्ती फाइनल रही व शेष बराबरी पर छुट्टी। दंगल के मुख्यअतिथी वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल कि शुरुआत करायी। कुश्ती में आशुतोष पहलवान मऊ ने भूलन मनियर को अभिजीत मिश्रा सरवां मऊ ने मंतोष रेवती को, गामा पहलवान खटंगी ने महेंद्र पहलवान लाररोड देवरिया को, देवानंद पहलवान मऊ ने सुजीत कुमार धसका को, एवं आकाश पहलवान गोपाल नगर ने अशोक पहलवान धसका को पटकनी दिया।
इसके अलावा अभिजीत मिश्रा सरवां मऊ एवं डब्लू अलावलपुर, देवानंद सरवां मऊ एवं रितेश बलिया ,सुमेर यादव बलिया एवं राजेंद्र पिलूई, भोलू यादव खटंगी एवं डब्लू अलावलपुर, सनी गोपाल नगर व आशुतोष मऊ, उमेश गोपाल नगर वआंचल जगदरा, अनिल गोपाल नगर व राजेश दतहां,आंचल जगदरा व राजेश दतहां, अनिल गोपाल नगर व रौनक पिलूई,आयुष अलावलपुर व दया नट धसका, रोहित दियरा टुकड़ा नंबर दो वं प्रयाग सूर्यपुरा, शुभांशु मऊ व बिट्टू गोपाल नगर की कुश्ती बराबर पर रही। पारसनाथ तिवारी, दीपक तिवारी, चंदन सिंह, सोनू यादव, रामदेव यादव, गुलगुल तिवारी, संग्राम तिवारी, अजीत तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी सहित आदि लोग व्यवस्था में लग रहे। रेफरी की भूमिका में केदार पहलवान जगदरा एवं उद्घघोषक बिहारी पहलवान रहे। कार्यक्रम के आयोजक संग्राम तिवारी नेआये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
मनु तिवारी
No comments