Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

21 नवंबर से 14 मार्च तक विवाह के लिए 38 शुभ मुहूर्त

 



21 नवंबर से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू, फरवरी 2026 में सर्वाधिक 16 मुहूर्त 



 21 नवम्बर से एक बार फिर शहनाइ‌यों की गूंज सुनाई देगी। इस साल 21 नवम्बर 2025 से 14 मार्च तक 2026 तक 38 विवाह के शुभ मुहूर्त मिलेंगे। फेफना थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गाँव निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि कार्तिक शुक्लपक्ष प्रबोधिनी एकादशी के बाद मार्गशीर्ष प्रतिपदा (अगहन प्रतिपदा ) यानि 21 नवम्बर से शुभ कार्य शुरु हो जायेंगे। इस दौरान नवम्बर माह में 21 नवंबर, 22, 23, 24, 25, 29, 30 नवम्बर तक




दिसंबर माहमें 01, 04, 05,06 दिसंबर तक, 


दिसंबर मास में 16 दिसंबर से दिन में 1 बजकर 51 मिनट से खरमास प्रारंभ होने से 03 फरवरी तक मांगलिक कार्य पर विराम लग जायेगा। फरवरी मास में 04 फरवरी 5,6, 07, 08, 10, 11, , 12,13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26 फरवरी तक व मार्च महीने में 02 मार्च 2026, 05, 06,07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 मार्च के बाद मांगलिक कार्य पर विराम लग जायेगा। 





ज्योतिषाचार्य

  डॉ अखिलेश कुमार उपाध्याय 

          इंदरपुर, थम्हनपुरा ,बलिया

            (9918861411)



डेस्क

No comments