रेवती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा
रेवती (बलिया) यपूर्वोत्तर रेलवे के छपरा औड़िहार रेल खंड के छपरा बलिया के बीच स्थित रेवती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ। जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते आजादी से पहले के स्थापित रेवती रेलवे स्टेशन को अप्रैल 2023 में हाल्ट घोषित कर यात्री सुविधा विहिन कर दिया गया। अप साईड का प्लेटफार्म नंबर एक समाप्त कर दिया गया है। जिससे बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज,म.प्र., छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न महानगरों की यात्रा करने वाले वृद्ध, विकलांग, महिलाओं, बच्चों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय, पेयजल, साफ़ सफाई का सर्वथा अभाव है। टिन शेड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है। ट्रेन के आने जाने की एलाउंसमेंट की व्यवस्था नहीं है। कंप्यूटरीकृत की जगह ठेका द्वारा टिकट की बिक्री की जा रही है। सुरेमनपुर व सहतवार के बीच की दूरी 22 किलोमीटर है। रेवती में अप,डाउन ट्रेनों का संचालन सुरेमनपुर व सहतवार से किया जाता है। स्टेशन पुनः बहाल करने के लिए बीतें 2024 में अक्टूबर से 29 दिसंबर तक पूरे 71 दिन सर्वदलीय रेल आंदोलन चला। सांसद सलेमपुर रामाशंकर विद्यार्थी द्वारा संसद सत्र से लगाए रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा बहाल कर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की गई। अभी तक रेल प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
पुनीत केशरी
No comments