टेंट कारोबारी एजाजुल हक की हत्या में शामिल दो इनामिया बदमाश मुठभेड़ में घायल, तीसरा आरोपी फरार
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के एजाजुल हक हत्याकांड मामले में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे रात रामपुर असली मोड़ पर हुई मुठभेड़ में गड़वार पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। जिसमें 15-15 हजार के दो इनामिया बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। जिसमें एक के दाहिने और दूसरे के बांए पैर में गोली लगी। जब कि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका उपचार चल रहा है। पुछताछ में घायल आरोपियों ने अपना नाम व पता राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह पुत्र लालबाबू सिंह निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार बताया। जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरे ने अपना नाम व पता अंगद कुमार पुत्र रंगबहादुर राम निवासी भीखमपुर थाना फेफना बताया। जिसके बांए पैर में गोली लगी है। वहीं तीसरा आरोपी निरंजन सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार मौके से मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह के कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि घायल बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह व अंगद कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 सितम्बर 2025 की रात करीब 10 बजे त्रिकालपुर निवासी टेंट कारोबारी एजाजुल हक को उसी की टेंट हाउस की दुकान के अंदर घुसकर जान से मारने की नीयत से लाठी,डंडा और चाकू से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसका वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में 12 दिनों तक इलाज चलने के बाद 9 सितम्बर की रात 12 बजे दम तोड़ दिया। क्षेत्राधिकारी उस्मान ने बताया कि परिजन की शिकायत पर एजाजुल हक की मौत के मामले में नौ नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पूर्व में दो गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments