हाईटेसंन तार टुट कर गिरने पर चपेट में आने से बकरी मरी
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के दियरा टुकड़ा नंबर दो में प्राइमरी स्कूल के पास11000 वोल्टेज के विद्युत तार के गिरने से उसके करंट के जद में आई एक बकरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो निवासी मुद्रिका राजभर पुत्र कपिल राजभर की बकरी खेत में चर रही थी तभी 11000 वोल्टेज का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। उस तार की करंट की चपेट में आने से उनकी बकरी की मौत मौके पर ही हो गई। इसके बाद अचानक लाइट कट गई। क्षेत्र के रहने वाले ललन राजभर, प्रेम सिंह, मोहन राजभर, रामदयाल यादव सहित आदि लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के वजह से बकरी की जान चली गई ।संजोग अच्छा रहा कि बिजली की तार के करंट की चपेट में कोई आदमी नहीं आया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था ।
मनु तिवारी



No comments