ज्ञान की गंगा प्रतियोगिता में विकास,ऋषभ व पूजा ने अव्वल स्थान किया हासिल
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के नराव गांव में ब्राइट मांइड एकेडमी के तत्वाधान मेंज्ञान की गंगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एक से पांचवी वर्ग में डीएवी के पांचवीं कक्षा के छात्र विकास चौरसिया,पांचवी ही कक्षा के छात्र समाधी बाबा स्कूल के ऋषभ पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं ब्राइट मांइड एकेडमी के चौथी कक्षा की छात्रा सृष्टि मौर्या
व पहली कक्षा के छात्र आदित्य चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छठवीं से आठवीं कक्षा के बीच प्रतियोगिता में शालिग्राम स्कूल के छठवीं कक्षा की छात्रा पूजा चौरसिया ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय नराव की छात्रा चांदनी पाण्डेय ने द्वितीय व डीवीपी के छात्र हिमांशु चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 237 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। ब्राइट माइंड्स एकेडमी द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ यादव, राहुल मौर्या,दिनेश पाण्डेय,राज विजय मौर्या,बृजेश पाण्डेय,यतेन्द्र मौर्या,अंतोष पासवान,सत्येन्द्र यादव के साथ ही ब्राइट माइंड्स एकेडमी के ममता सिंह,सोनू वर्मा, कृष्णा,मंजीत, आरती,प्रियंका,वंदना,अनीता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी. पाण्डेय
No comments