जाने क्यों महिलाओं को जागरूक करती दुबहर पुलिस
दुबहर, पुलिस : अधीक्षक जनपद बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज- 5 .0 के अंतर्गत थाना दुबहड के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल घोडाहरा में उ0नि0 राजकुमार, महिला आरक्षी रिचा कुशवाहा व पीआरडी शोभा द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान के तहत उनसे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु अभियान चलाकर बच्चियों को जागरुक किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तथा उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों से भलीभांति अवगत कराया गया और बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य विवेक एवं संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें तथा डायल 112,1076,1090 ,102,108 में फोन करके मदद प्राप्त करें साइबर क्राइम के सम्बंध में बताया गया एवं साइबर ठगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल्स रिसीव न करने के बारे में बताया गया तथा ऐसे कॉल के सम्बंध में तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930 डायल कर सूचना दें।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments