धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमत जयंती समारोह, चल रही तैयारी
गड़वार (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव में झंडा समिति के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर हनुमत जयंती की 76 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। झंडा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हनुमत जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 19 अक्टूबर को शाम सात बजे से रामनाम संकीर्तन किया जाएगा,वहीं 20 अक्टूबर दीपावली के दिन सुबह सात बजे हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति होगी। आठ बजे से हनुमान जी की मूर्ति का जुलुस भ्रमण पूरे गांव में किया जाएगा। दिन में 11 बजे से प्रवचन होगा साथ ही दोपहर बाद लोकगीत का आयोजन किया गया है। रात्रि 8 बजे से नारदी गायक छपरा (बिहार) अनिरुद्ध आशिक एवं सिवान (बिहार) प्रमोद सिंह राठौर के बीच मुकाबला होगा। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पाण्डेय, अजय कुमार,अभिषेक, विजय कुमार,विद्याधारी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments