महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए बुढऊं गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक
गड़वार (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में रविवार का मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के बुढऊं गांव में पुलिस द्वारा चौपाल का आयोजन कर गांव की महिलाओं,बालिकाओं को हेल्पलाइन और साइबर से संबंधित जानकारी दी गई। थाने के मिशन शक्ति टीम के उप निरीक्षक भूपेन्द्र नारायण सिंह,महिला उप निरीक्षक सोनाली सिंह,आरक्षी शिवम पटेल,म.हे.कां. अन्तिमा तिवारी, व म.आरक्षी सुषमा यादव द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के फ्राड हो जाने पर तुरन्त 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करायें। किसी को ओटीपी आदि शेयर न करें। महिलाओं के साथ मारपीट,छेड़छाड़ से बचाव संबंधी जानकारी दी गई और हेल्पलाइन नंबर 1098,घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181,पुलिस आपात कालीन सेवा 112,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 10 76, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबन्ध में जानकारी दी गई।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments