कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे मृतक एजाजुल हक के गांव, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, बोले- मिलेगा न्याय
गड़वार (बलिया) थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में टेंट व्यवसाई एजाजुल हक के मारपीट एवं चाकूबाजी में हुई मौत पर गुरुवार की देर शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा साथ ही आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि इस सरकार में जंगल राज चल रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, और ऐसी घटनाओं से जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना बेमानी है। वहीं मृतक एजाजुल हक की बहन रोजी की पढ़ाई का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। बताते चले कि विगत 28 सितम्बर को त्रिकालपुर गांव निवासी टेंट कारोबारी एजाजुल हक को पैसा मांगने पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी,डंडा और चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल एजाजुल हक की 10 अक्टूबर को वाराणसी बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,उमाशंकर पाठक,पुनीत पाठक,सच्चितानंद सिंह,अनुपमा सिंह,शहनवाज आलम,जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू,कन्हैया पाण्डेय,जनार्दन उपाध्याय,तसव्वुर, रामचंद्र आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments