Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल बलिया में शिक्षाविद संदीप दत्त के प्रेरणादायक सत्र का हुआ सफल आयोजन



बलिया :  बलिया स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रोचकता उत्पन्न करने हेतु  निरंतर  नवीन पद्धतियों को  आत्मसात करने में अग्रणी रहता है, इसी क्रम में विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यावहारिक दृष्टिकोण बढ़ावा देने हेतु लर्निंग फॉरवर्ड और गुड स्कूल एलायंस के संस्थापक, प्रसिद्ध शिक्षाविद संदीप दत्त के एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।



श्री दत्त का यह सत्र  विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के हित में आयोजित किया गया था। श्री दत्त ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सत्र के दौरान  विद्यार्थियों को शिक्षा के 4एस क्रमशः सेवा,स्किल(कौशल), स्पोर्ट्स, स्टडी का उल्लेख किया और बताया कि यही मंत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का व्यापक ढांचा प्रस्तुत करते हैं।

सत्र में उन्होंने बच्चों की निर्णय और निर्माण क्षमता को विकसित करने हेतु एक गतिविधि का भी आयोजन किया जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रोचकत के संपन्न किया।



विदित है कि आज के तकनीकी योग में जहां विद्यार्थियों का ध्यान किताबों से हटकर सोशल मीडिया की केंद्रित होता जा रहा है ,ऐसे में श्री दत्त ने विद्यार्थियों को  पुस्तक पढ़ने प्रयोगात्मक तरीका बताते हुए उसमें रुचि उत्पन्न करने का सुझाव दिया। शिक्षकों के साथ हुए सत्र में श्री दत्त ने उन्हें प्रेरित किया कि वे कक्षा में ऐसा वातावरण बनाएं जहां छात्र जोखिम लेने और गलतियों से सीखने के लिए स्वतंत्र महसूस करे।



उन्होंने शिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को सूचना का उपभोक्ता बनाना नहीं अपितु सक्रिय निर्माता बनाना है। संदीप दत्त ने किताबों को पढ़ने के तरीके में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षण को रोचक, प्रायोगिक और अनुभवात्मक  होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे 'रीडिंग, रिफ्लेक्शन, और रिलेशनशिप'  की संस्कृति को बढ़ावा दें, जहाँ पाठ्यपुस्तकों को केवल याद नहीं किया जाता, बल्कि उन पर विचार किया जाता है और उन्हें वास्तविक जीवन से जोड़ा जाता है।


सत्र के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने श्री दत्त को यह विश्वास दिलाया कि उनके दिए गए सुझावों को शिक्षण पद्धति में अपनाकर विद्यालय एक ऐसा लर्निंग इकोसिस्टम तैयार करेगा जो छात्रों केवल सफल नागरिक नहीं बल्कि जिम्मेदार और विचारशील नागरिक भी बनाए।

विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने ऐसे ज्ञानवर्धक और अद्वितीय सत्र के लिए श्री दत्त का आभार ज्ञापन किया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासक श्री संतोष कुमार चतुर्वेदी, डीन एकाडमिक हेड श्रीमती शहर बानो तथा समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।



By- Dhiraj Singh

No comments