चाकूबाजी में मृत युवक का शव पहुंचा गांव,परिजनों में आक्रोश,पुलिस की देखरेख में शव को दफनाया गया
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी मारपीट व चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक एजाजुल हक की वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में 12 दिनों तक चले इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो जाने पर पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव शनिवार की देर रात को पैतृक गांव त्रिकालपुर भारी पुलिस बल की निगरानी में पहुंचा। शव पहुंचने पर परिजन एवं ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना में केवल तीन लोगों को नामजद कर दो को जेल भेजा है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने में कई लोग दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे सीओ सीटी ने आश्वासन दिया कि घटना की वीडियो फुटेज की जांच कर घटना में शामिल सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा। वहीं रातभर पुलिस एहतियातन सुरक्षा के दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रही। शनिवार की सुबह पुलिस की देख रेख में मृत युवक के शव को दफनाने की प्रक्रिया की गई।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments