Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तार जोड़ते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत



मनियर, बलिया । कस्बा स्थित सदर बाजार में बुधवार को करीब 1.30 बजे  विद्युत का तार जोड़ते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि मंटू तुरहा 25 वर्ष पुत्र राजेंद्र तुरहा निवासी पटवा टोला वार्ड नंबर 2  थाना मनियर जनपद बलिया टेंट का काम करता है। वह मनियर हॉस्पिटल के पास एक मैरिज हॉल में टेंट का कार्य कर रहा था कि घर खाना खाने जा रहा था। उसी समय एक पुर्व सभासद ने उससे विद्युत का तार कटरा में दुकान में  जोड़ने के लिए कहा। बताया जाता है कि युवक आना कानी  कर रहा था। 


 कटरा में  सीढ़ी पर चढ़कर विद्युत तार जोड़ रहा था कि विद्युत तार में आई करंट से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद वह छटपटाने लगा। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर मौजूद लोग यह घटना देखकर भाग खड़े हुए। इसके बाद उसके घर के लोग पहुंचे। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गए  जहां  उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई प्रियजनों ने तार जोड़वा  रहे ब्यक्ति पर कारवाई व  मुआवजे की मांग को लेकर हो हल्ला मचाए। पुलिस समझा बुझा रही थी इसी बीच सूचना पाकर पूर्व विधायक भगवान सहित अन्य नेता भी घटना स्थल पर पहुंच गए व परिजनों को  समझाने बुझाने का कार्य करने लगे। समाचार लिखे जाने तक समझौता का कार्य चल रहा था उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सुचना पर पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ,पूर्व चेयरमैन भीम गुप्ता सहित आदि लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। पत्नी रंभा ,माता कलावती ,भाई बबलू सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका की एक लड़की सोनम एक वर्ष की है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी गर्भवती भी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।



मनु तिवारी

No comments